शर्तें
आपका www.nhfdc.org पर स्वागत है। यह वैबसाइट स्मार्टटेक इंटरैक्टिव प्राइवेट लि0 इण्डिया की सहायता से राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम, इण्डिया द्वारा संचालित की जाती है जो कि इसी निगम की स्वयं की साइट भी है। इस साइट पर आने वाले विजिटर्स इसके नियमों एवं शर्तों को मानने के लिए बाध्य होंगे। यह वैबसाइट चूंकि अन्य संबंधित साइटों के साथ जुड़ी है, इसकी शर्तों एवं नियमों का मानना अनिवार्य है। जब आप संबधित वैबसाइट पर जाए उनकी नियमों एवं शर्तों का भी पालन करें।
डिसक्लेमर
इस वैबसाइट में एक्सटरनल लिंक्स भी शामिल है। जब भी आप ऐसे लिंक्स का प्रयोग करते हैं तो एक्सटरनल लिंक्स फुल स्क्रीन पर नजर आता है (इस मामले में आपको वापस इस वैबसाइट पर आने के लिए अपने ब्राउजर पर बैक बटन का प्रयोग करें) ये लिंक्स इसलिए मुहैया कराये जाते हैं ताकि आप संबंधित वैबसाइट को सरलता से ढूंढ सकें, अपनी आवश्यकता के अनुरुप शीघ्र जानकारी प्राप्त कर सकें। यह आपका देखना है कि इन वैबसाइटस से आपको अपने प्रयोग हेतु सार्थक जानकारी मिलती है अथवा नहीं। एन एच एफ डी सी और स्मार्टेक इन वैबसाइटस के स्वामियों अथवा प्रचालकों अथवा उन वैबसाइटस के काँनटेक्ट के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे और न ही ऐसी वैबसाइटस के साथ हमारी कोई शर्तें , वारंटी अथवा अन्य कोई विनियमन होंगे। काँनटेक्ट के संबंध में इस वैबसाइट से जुड़ी एक्सटरनल लिंक्स से उत्पन्न होने वाले किसी भी दावे का हमारी वैबसाइट से कोई संबंध नहीं होगा न ही किसी भी प्रकार के थर्ड पार्टी के इनटलैक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स से हमारा कोई संबंध होगा।
इस वैबसाइट के भाग के रुप में मुहैया कराई गई सभी जानकारियां अथवा सलाह सामान्य रुप की होगी तथा इस संबंध में किसी भी प्रकार का निर्णय लेने में ऐसी वैबसाइटों पर कोई भरोसा न करें। एन एच एफ डी सी और स्मार्टेक यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा कि इस वैबसाइट के माध्यम से आपको मुहैया कराई गई जानकारी सटीकता से वैबसाइट पर डाली जाये फिर भी हम सटीकता की कोई गारंटी नहीं लेते हैं। यदि आप अपने कार्यों से ऐसी किसी भी जानकारी अथवा परामर्श पर भरोसा करता है तथा उससे आपको कोई भी हानि पहुंचती है तो इन सबके लिए एन एच एफ डी सी और स्मार्टेक उत्तरदायी नहीं होंगे।
नियम एवं शर्तें
इस वैबसाइट पर फोटो अन्य आकृतियां एवं ध्वनियां उपलबध है जो कि कॉपीराइट तथा अन्य किसी भी प्रकार के इंटलैक्चुअल के माध्यम से सुरक्षित है। इस वैबसाइट पर जो भी सामग्री है वो या तो एन एच एफ डी सी अथवा स्मार्टेक द्वारा अपनी है अथवा उन व्यक्तियों से लाइसेंस प्राप्त किया हुआ है जिनकी सामग्री वैबसाइट पर उपलब्ध है।
आप कर सकते हैं
इस वैबसाइट के किसी भी भाग का एक्सेस कर सकते हैं; आपने संदर्भ के लिए किसी भी एक पृष्ठ अथवा सभी पृष्ठों की एक प्रति का प्रिंट ले सकते हैं।
आप नहीं कर सकते हैं
आप प्रिंटिंग, डिस्क पर स्टोर करने, डाउनलोडिंग अथवा किसी भी ढंग से कॉपी नहीं कर सकते हैं, न ही इसकी प्रतियां वितरित कर सकते हैं, न ही ब्रोडकास्ट कर सकते हैं, इसके साथ छेडछाड अथवा बदलाव किसी भी माध्यम से नहीं कर सकते हैं न ही वैबसाइट के किसी भी भाग अथवा सम्पूर्ण वैबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। जहां ’’यू में’’ लिखा होगा केवल उस भाग का उपयोग किया जा सकता है। ये प्रतिबंध पूर्ण वैबसाइट पर लागू है।
यदि मूल सामग्री में किसी भी प्रकार का कॉपीराइट, ट्रेडमार्क अन्य इटेलैक्चुअल प्रॉपर्टी नोटिस है तो उसे हटा दें जिस सामग्री की आपने कॉपी निकाली हो अथवा वैबसाइट से प्रिंट किया हो।
इस वैबसाइट से लिंक
हमारी लिखित अनुमति के बिना सम्भव नहीं है।
यदि आप हाइपरटेक्सट अन्य लिंक इस वैबसाइट को मुहैया कराना चाहते हैं कृपया वैबसाइट एडमिनिस्टर से सम्पर्क करें।
उन वैब पेजों के यू आर एल जो इस वैबसाइट को प्रस्तावित करना चाह रहे हो।
इस वैबसाइट पर वैब पेज के यू आर एल जिससे आप जुड़ना चाह रहे हो।
और हम आपके अनुरोध पर विचार करेंगे। हमें अधिकार होगा कि हम ऐसे अनुरोधों को पूर्ण तथा स्वीकृत करें अथवा मना कर दें।
शर्तों एवं नियमों में बदलाव
एन एच एफ डी सी नियमों एवं शर्तों में बदलाव कर सकता है और उक्त डिस्क्लेमर को समय पर निर्दिष्ट किया जाता रहेगा।
इस वैबसाइट पर ब्राउजिंग द्वारा आप स्वीकार कर रहे हैं कि आपको चालू नियम एवं शर्तें मान्य हैं और यह आपको हमेशा दुबारा इस वैबसाइट पर आने के साथ ध्यान में रखना होगा।
इस वैबसाइट के प्रचालन में बदलाव
एन एच एफ डी सी और स्मार्टेक कभी भी इस वैब सैट के कनॅटेंट में बदलाव कर सकते हैं।
एन एच एफ डी सी और स्मार्टेक इस वैबसाइट के प्रचालन को कभी भी रोक सकते हैं चाहे वे रख-रखाव का प्रश्न हो अथवा सपोर्ट का अथवा कनॅटेंट अपडेट करने का अथवा अन्य कोई भी कारण हो।
एन एच एफ डी सी और स्मार्टेक इस वैबसाइट से कभी भी, बिना किसी सूचना के एक्सेस हटा सकता है।
शिकायतें
आपको वैबसाइट से कभी भी शिकायत हो अथवा कोई प्रश्न पूछना हो कृप्या एडमिनिस्टर से सम्पर्क करें।
क्षेत्राधिकार
ये नियम व शर्तें तथा इनका व्यख्यान भारतीय नियमों के अनुरुप किया जाएगा चाहे वे तात्विक हो अथवा प्रक्रियात्मक। किसी भी मतभेद के मामले में जो कि वैबसाइट अथवा अन्य किसी के संबंध में हो वे फरीदाबाद स्थित भारतीय न्यायालय का क्षेत्राधिकार रहेगा।
|
"To access 24X7 Mental Health
Rehabilitation Helpline -'KIRAN',
Dial Toll free Number- 1800-599-0019"
"SWACHHATA PAKHWADA 2023"
एनडीएफडीसी विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण के लिए भारत के माननीय राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी से सर्वश्रेष्ठ सुलभ वेबसाइट - 2013 (पीएसयू / स्थानीय निकाय श्रेणी में) का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करते हुए.(3 दिसंबर, 2013)