यह नीति इस साइट पर लागू है और यह आवश्यक नहीं कि यह नीति वर्ल्ड वाइड वेब पैजिस पर अन्य एन एच एफ डी सी साइट्स पर लागू हों। इस साइट को बंद करते समय, कृपया जिस साइट पर आप जा रहे हों उस साइट पर लागू प्राइवेसी पॉलिसी को अवश्य पढ़ें। यदि आप इस प्राइवेट पॉलिसी से सहमत नहीं हैं, कृप्या इस साइट का प्रयोग न करें।
इस साइट को खोलने तथा इस साइट का प्रयोग करने से, आपको इसकी प्राइवेट पॉलिसी की शर्तों को मानना होगा।
गैर-निजी सूचना का स्वत: एकत्रित होना -
एन एच एफ डी सी अपने वैबसाइट पर आने वाले विजिटरों की प्राइवेसी की पूरी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। कृप्या ध्यान दें कि हम अपने उपभोक्ताओं के संकलित स्टेटिस्टिक्स, बिक्री, ट्रेफिक पैटर्नस और संबंधित साइट जानकारी प्रतिष्ठित तीसरी पार्टियों को मुहैया करा सकते हैं जिसमें विजिटरर्स की निजी जानकारियां शामिल नहीं होगी।
निजी जानकारी
अपने प्रश्नों का उत्तर प्राप्त करने के प्रयोजन से, अपने रिक्वेस्ट को पूरा अथवा इंटरैक्टिव कस्टमर मैनेज करें, आवश्यक होगा कि आपका नाम, पता, ई-मेल एडरस और फोन नम्बर पूछा जाएगा। हम इन जानकारियों का उपयोग अपने प्रनों का उत्तर देने में करेंगे अथवा मेल, ई-मेल अथवा फोन से आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली नई सेवाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। यदि आप सेवा के लिए अनुरोध करते हैं अथवा इस साइट पर अपना कंटेंट भेजते हैं तो उस संबंध में आपके प्रनों का उत्तर देने के लिए आपके संबंध में अतिरिक्त जानकारी की आवयकता होगी जो कि एक प्रक्रिया है। तथापि, कोई लागू कानून के तहत थर्ड पार्टी को निजी जानकारी प्रदान करना अनिवार्य होगा तो ही निजी जानकारी थर्ड पार्टी को मुहैया कराई जाएगी अन्यथा आपकी अनुमति के बिना थर्ड पार्टी को कोई निजी जानकारी मुहैया नहीं कराई जाएगी। इसके लिए इंटरेक्टिव कस्टमर प्रोग्राम्स की सहायता लें। आप चाहे तो एन एच एफ डी सी को अपने संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के आदान-प्रदान का अधिकार प्रदान कर सकते हैं।
निजी जानकारी के अतिरिक्त आप जो भी हमे मुहैया करायेंगे, यह साइट प्रौद्योगिकी के माध्यम से आपका इंटरनेट प्रोटोकॉल एडरस, आपका कम्पयूटर ऑपरेटिंग सिस्टम, आपका बौजर टाइप, ट्रेफिक पैटर्नस और किसी संदर्भित वैब साइटस जैसी कुछ विशिष्ट तकनीकी जानकारी एकत्रित करेंगी।
सुरक्षा
कृप्या ध्यान दें कि हम जब भी व्यक्तिगत रुप से, फोन द्वारा अथवा इंटरनेट के माध्यम से निजी डाटा मुहैया कराते हैं उसमें हमेशा कोई न कोई जोखिम जुड़ा होता है तथा अभी तक कोई भी प्रौद्योगिकी पूर्णतया सुरक्षित, ’’टैम्पर’’ अथवा ’’हैकर प्रूफ’’ नहीं है, एन एच एफ डी सी ने प्रयास किया है कि अनाधिकृत एक्सेस के जोखिम को न्यूनतम रखा जाए और ऐसे जोखिमों से बचने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाए। यह भी प्रयास किया गया है कि आपकी निजी जानकारी का किसी भी प्रकार से दुरुपयोग न हो सके।
संकलित डाटा की सटीकता
एन एच एफ डी सी अपने स्वयं के प्रयास करेगा अथवा आपके अनुरोध पर इस साइट के परिचालन के संबंध में एन एच एफ डी सी द्वारा रखे गये किसी भी प्रकार के अपूर्ण, गैर-सटीक अथवा पुराने निजी डाटा को पुनारपूरित करेगा, संशोधित करेगा अथवा हटा देगा।
आगंतुक की पहचान
समय पर, आपको पहचानने के लिए कम्प्यूटर में जानकारी रखी जाती है जिसको कुकीज़ कहा जाता है। यह जानकारी ज्ञात कराती है हमारे विजिटरर्स ने कैसे और कब हमारी साइट को प्रयोग किया। इस जानकारी से हमें अपनी साइट में सुधार लाने में मदद मिलेगी। हम आपके हार्ड ड्राइव पर से जानकारी लेने के लिए कुकीज का प्रयोग करते हैं जो कि इस साइट द्वारा कुकी के रुप में छोड़ी जाती है। कुकीज का प्रयोग एक इण्डस्ट्री स्टैण्डर्ड है और कई वैबसाइट उनका उपयोग करती है। कुकीज आपके कम्प्यूटर में स्टोर होती है न कि इस साइट पर। यदि आप कुकीज रिसीव नहीं करना चाहते हैं अथवा चाहते हैं कि ये कुकीज कब आपके कम्प्यूटर में आई, यदि आपका ब्राऊजर इसकी अनुमति देता है तो आपको अपना वैब ब्राऊजर सैट करना होगा।
संशोधन
हम इस निजी पॉलिसी में बदलाव कर सकते हैं, अथवा संशोधन कर सकते हैं अथवा इस साइट से एक्सेस हटा सकते हैं अथवा किसी भी समय अथवा बिना किसी सूचना के इन पृष्ठों के कॉनटेंट्स को बदल सकते हैं।
|